छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सर्वे सूची का हुआ प्रकाशन 30 अप्रैल तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
रिसाली। प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकाय और ग्रामीण स्तर पर कराए जा रहे अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के 40 वार्डों की सूची का प्रकाशन 12 अप्रैल को किया गया। पार्षद व नागरिक सूची का अवलोकन श्याम नगर स्थित टंकी कार्यालय में कर सकते है। साथ ही सूची में संशोधन के लिए हितग्राही 19 से 30 अप्रेल के मध्य आवश्यक दस्तावेज के साथ दावा आपत्ती कर सकते है।
निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने निर्देश दिए है कि आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरैना, डुंडेरा, जोरातराई, नेवई वार्डों की सूची का चस्पा वार्ड कार्यालय में किया जाए। दावा आपत्ति के लिए हितग्राही आवेदन पत्र के साथ मोबाइल नंबर व परिवार के सद्स्यों का आधार कार्ड और राशन कार्ड की छायाप्रति अवश्य जमा करे।