90 लाख की लागत से होगा शांतिनगर दशहरा मैदान का उन्नयन
भिलाई। जनहितैशी विकास कार्य शहर के विभिन्न वार्डों में होने वाले हैं। इसके लिए नगर निगम भिलाई के पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर ने सोमवार को अपने विभाग के सलाहकार समिति की बैठक ली। बैठक में करीब 7 विकास कार्यों का प्रस्ताव पेश किया गया था। जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने विचार विमर्श किया और सर्व सम्मति से सभी प्रस्ताव को पास करके एमआईसी के भेजने का फैसला लिया है। जहां इन सभी विकास कार्यों पर मोहर लंगने के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
इसके लिए आगे की कार्रवाई करने के लिए निगम के अफसरों को निर्देशित किए। बैठक में मुख्य रूप से समिति के सदस्य व पार्षद हरिओम तिवारी, पार्षद सरेश वर्मा और पार्षद नोमिन साहू शामिल रहे।
पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर ने बताया कि करीब 90 लाख की लागत से शांतिनगर दशहरा मैदान का उन्नयन कार्य किया जाएगा। लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी। जिस पर पहल शुरू हो गई है। सलाहकार समिति से प्रस्ताव पास होने के बाद एमआईसी के लिए सभी प्रस्तावों को भेजा जाएगा।
यह होंगे विकास कार्य
जिस पर बनी स्वीकृति, सभी विकास कार्य पुराने वार्ड के अनुसार हैं। वार्ड 10 शांतिनगर दशहरा मैदान का होगा उन्नयन कार्य। दानवीर भाभा शाह चौक का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड 9 कोहका तीनदर्शन मंदिर के पास स्ट्रोटर्फ सह एलईडी लाइटयुक्त बैडमिंटन कोर्ट कार्य का स्थल परिवर्तन कर गुरूघासीदास शासकीय शाला कोहका में निर्माण कार्य किया जाएगा।
वार्ड 2 स्मृति नगर में लॉन टेनिस के रख रखाव हेतु छग स्टेट टैनिस एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन को दिए जाने । जोन 1 अंतर्गतन रोड एवं नाली का निर्माण किया जाएगा। वार्ड 57 जयंती स्टेडियम के पास स्थित मार्गों में फुटपाथ निर्माण कार्य, वार्ड 57 जयंती स्टेडियम स्थित भिलाई क्लब के समीप मार्गों में फुटपाथ निर्माण किया जाएगा।