पुलिस की मौजूदगी में पानी टंकी निर्माण के लिए निगम ने तोड़ा तीस पक्के निर्माण

वर्षों से काबिज एक महिला को मिलेगा आईएचएसडीपी मकान
दुर्ग। शहर के पुरानी गंजमंडी गंजपारा के पीछे वर्षो से काबिज करीब 30 से अधिक अतिक्रमणकारियों को सोमवार को नगर निगम के तोड़ूदस्ते ने हटाया। अतिक्रमणकारियों में अधिकांश बोरे का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी शामिल है। यहां अमृत मिशन योजनांतर्गत पानी टंकी का निर्माण प्रस्तावित है। जिसके चलते नगर निगम द्वारा यह कार्यवाही की गई। अतिक्रमणकारियों को नगर निगम द्वारा एक हफ्ते पूर्व अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस दिया गया था। नोटिस को अतिक्रमणकारियों ने नजरअंदाज कर अपने पक्के निर्माण पर व्यवसाय का संचालन जारी रखा हुआ था। जिन पर नगर निगम के तोड़ूदस्ते ने आयुक्त के निर्देश पर सख्ती बरतते हुए अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमणों को सोमवार को धराशाही कर दिया। उक्त स्थल पर सुगना बाई साहू का भी अतिक्रमण था। जिसका वह निवास के रुप में उपयोग कर रही थी। महिला के निवेदन पर उसे आईएचएसडीपी योजना के तहत उरला में नया मकान देने पर निगम ने सहमति दी। अतिक्रमण हटाओं कार्यवाही के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने मौके पर पुलिस जवान की तैनाती की गई थी। कार्यवाही के दौरान निगम कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, सहायक अभियंता टी.के. देव, जितेन्द्र सौमय्या, उपअभियता ए.आर. रंहगडाले, राजकिशोर पालिया, राजेश ढावले, गिरीश दीवान, अंकुर अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।