छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय किसान मेला आज से कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

राज्य स्तरीय किसान मेला आज से
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

बिलासपुर 12 अप्रैल 2022

साईंस कालेज मैदान में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित राज्य स्तरीय विशाल किसान मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने आज स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, मंच व्यवस्था, डोम आदि का आंकलन कर इस संबंध में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री हरीश एस, एडीएम श्रीमती जयश्री जैन, एसडीएम श्री पुलक भट्टाचार्य सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इस मेले में पूरे राज्य भर से हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और उन्नत खेती सहित पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, खेती की तकनीकी की जीवंत जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी। राज्य स्तरीय किसान मेले में राज्य के सभी 28 जिलों के किसान शामिल होंगे। मेले में कृषि विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button