छत्तीसगढ़

पुलिस जवान संदीप साहू बेमेतरा का हुआ बिलासपुर में सम्मान

पुलिस जवान संदीप साहू बेमेतरा का हुआ बिलासपुर में सम्मान

 

जवान संदीप साहू का विशेष रूप से मोमेंटो देकर किया गया सम्मान,

बिलासपुर ब्लड बैंक के शुभारंभ,

पुलिस जवान संदीप साहू लगभग 6 वर्षों से जिले में दे रहे हैअपनी सेवा।

पुलिस सेवा व्यस्ततम ड्यूटी होने के बाद भी जरूरतमंदो को ब्लड उपलब्ध करा रहे है।

लोगों को जागरूक करने रक्तदान शिविर का भी किया जाता है आयोजन

शहर के आसपास के गांव के सरपंच, कोटवार, स्कूल के छात्र ,व्यापारियों, कॉलेज के स्टूडेंट्स,युवाओं व सभी शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ग्रुप में जुड़े हुए सदस्यों के माध्यम से जरूरतमंदो को ब्लड उपलब्ध करा रहे है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा

बेमेतरा/ नवागढ़/ संदीप साहू बेमेतरा पुलिस: पुलिस जवान संदीप साहू बेमेतरा का हुआ बिलासपुर में सम्मान,शहर बेमेतरा में बिलासपुर ब्लड बैंक के शुभारंभ,सम्मान कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से आए हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान ,,बता दें कि शहर बेमेतरा जिला में पुलिस जवान संदीप साहू लगभग 6 वर्षों से जिले में अपनी सेवा दे रहे हैं, इस दौरान उन्होंने जनता से आपसी सामंजस्य बनाने के लिए पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास, भाईचारे ,सहयोग की भावना को बनाए रखने जरूरतमंदों को तत्काल ब्लड मिल सके इसके लिए शहर के आसपास के गांव के सरपंच, कोटवार, स्कूल के छात्र ,व्यापारियों, कॉलेज के स्टूडेंट्स,युवाओं व सभी शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जोड़ रखा है ,जैसे ही किसी सीरियस पेशेंट को रक्त की आवश्यकता होती है, तत्काल ग्रुप में मैसेज सेंड होते ही ग्रुप में जुड़े हुए सदस्यों के माध्यम से जरूरतमंदो को ब्लड उपलब्ध हो जाता है, पुलिस जवान संदीप साहू ने बताया , पुलिस सेवा में पुलिस सेवा व्यस्ततम ड्यूटी होने की वजह से जैसे ही समय मिलता है आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें पुलिस विभागीय अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिलता है ,लगभग 1000 से 1500 तक विभिन्न सीरियस पेशेंट जिसमें , महिला डिलवरी पेशेंट,निमोनिया, थैलेसीमिया, सिक्लिन व अन्य बीमारी वालो के लिए ब्लड अरेंज के लिए, मैसेज सेंड होते ही तत्काल अपने सहयोगी मित्रों के माध्यम से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करा दिया जाता है बताया,कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर संजय अलंग जी आईएएस संभागायुक्त बिलासपुर, माननीय डॉ प्रमोद महाजन जी संभागायुक्त संयुक्त संचालक अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व शहर बिलासपुर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अलग-अलग शहर कोरबा,मुंगेली,जांजगीर,रायगढ़, बलोदाबाजार,रायपुर, से आए हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान जिसमें बेमेतरा के पुलिस जवान संदीप साहू का विशेष रूप से मोमेंटो देकर किया गया सम्मान, पुलिस जवान ने बताया पुलिस का प्रथम कर्तव्य,, परित्राणाय साधुनाम,, जनसेवा है, यह कार्य निरंतर जारी रहेगा

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button