छत्तीसगढ़
फरसगांव थाना परिसर में बच्चों ने लूटी दहीहांडी
कोण्डागांव/फरसगांव । कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस थाना परिसर फरसगांव में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राधा-श्रीकृष्ण की आकर्षक वेशभूषा में खूब खुशियां बांटी। इस दौरान थाना कर्मचारियों के बच्चों एवं बाहरी बच्चों के पालकों द्वारा अपने अपने बच्चों को सजा कर थाना परिसर पर एकत्रित कर श्रीकृष्ण की संगीतमय धुन पर दही लूट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर खूब मनोरंजन किए। दही लूट कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया। इस अवसर पर थाना परिसर एवं अन्य पालकगण सहित बच्चे उपस्थित रहे।