Uncategorized

*विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ग्राम कुसमी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक*

बेमेतरा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स संजू यावद, नेमेश्वरी सेन, सोनिया सिंह, कु. प्राची तिवारी द्वारा ग्राम कुसमी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के संयोजन से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्रदान करते हुये नशा उन्मूलन, व्यायाम से होने वाले लाभ, विकलांगों के अधिकार, अभियान आसरा, कोरोना महामारी से बचने के उपाय एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी देेते हुये अपने आसपास को स्वच्छ रखने एवं संतुलित आहार लेने के संबंध में सुझाव दिया गया। साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति साजा के पैरालीगल वालिंटियर्स नागेश कुमार सिन्हा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला सहकारी बैंक साजा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य एवं कानून के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button