लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सह. शक्कर कारखाना प्रगती रिपोर्ट लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सह. शक्कर कारखाना प्रगती रिपोर्ट
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सह. शक्कर कारखाना प्रगती रिपोर्ट
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में पेराई 2016-17 प्रारंभ हुआ और अपने बेहतर कार्य शैली के करण पूरे छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश मे अपनी ख्याति बिखेर रही है वही शक्कर बनाने में कारखाना लगातार उच्च स्तर को प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही पर शक्कर रिकवरी आज तक औसत 13.07 प्रतिशत रहा है जो पूरे रास्ट्र में प्रथम रहा है कारखाना बेहतर रिकवरी देते हुए बड़ रही है पेराई प्रारम्भ 2016-17 में रिकवरी 7.26 %
2017-18 में 8.70%
2018-19 में 10.00%
2019-20 में 10.91%
व पेराई सत्र 2020-21 में 12.58% रिकवरी के साथ पूरे भारत मे टॉप 10 में जगह बनाई इस वर्ष 2021-22 में पूरे देश मे शक्कर रिकवरी13.07% पर पहला स्थान पाने पर कामयाब रहा। जिसके पाने के लिए किसानों से गन्ना वेरायटी पर बार बार बदलाव करते हुए अच्छे वेरायटी की गन्ना लगाने के लिए किसानों की मीटिंग व जानकारी दीया जाता रहा है जिससे कारखाना में बेहतर रिकवरी के लिए गन्ना विभाग की कर्मचारियों का अथक प्रयास रहा है जिसके फलस्वरूप आज पूरे रकबे पर उच्च किस्म शक्कर की अधिक मात्रा वाली गन्ना का उत्पादन कृषक ले रहे है वही पर सभी सेक्सनो पर रिकवरी को बेहतर करने में पूरे कारखाना कर्मचारी एक जुट हो कर कार्य किया जिसके फल स्वरूप आज नंबर वन पर आ पाना संभव हुआ हैं कार्यरत समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों में खुशि है वही पर किसानों के द्वारा सही समय पर गन्ना कारखाने को सफ्लाई करना व अंगोला कम देना व गन्ना साफ सुथरा देना भी रिकवरी का बड़ाने का मुख्य कारण रहा है और किसानों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगा। कारखाना प्रबंध संचालक श्री सतीश कुमार पाटले के द्वारा पेराई सत्र प्रारंभ होने के समय अपने अभिवादन में बात रखी थी जो आज पूरा हुआ। आगे भी इसी प्रकार पूरे देश मे पंडरिया शक्कर कारखाना का नाम आगे आते रहे जिसके लिये कार्य होता रहेगा