महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती पर छात्राओं को कॉपी पेन वितरित किया गया
*महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती पर छात्राओं को कॉपी पेन वितरित किया गया*
पिथौरा – सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत आज मंडल पिथौरा द्वारा महात्मा ज्योतिबा राव फूलो के जन्म जयंती पर कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को कॉपी पेन वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रितराम सूर्ये भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रियरंजन कोसरिया मंडल महामंत्री आशीष शर्मा सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी उपसरपंच पंचराम माठियारा बी आर सी सुधीर प्रधान ने माँ सरस्वती व ज्योतिबा राव फुले के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा प्रियरंजन कोसरिया ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले के जीवनी पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा ने सत्यसोधक समाज स्थापित किया।उनकी समाज सेवा देखकर 1888 में मुम्बई की एक विशाल सभा मे उन्हें महात्मा की उपाधि दी गयीं थी। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल ने ज्योतिबा फुले के जीवनी पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक थे।एवं उच्च कोटि के दार्शनिक भी थे। मंडल महामंत्री आशीष शर्मा ने कहा की महात्मा ज्योतिबा फुले का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को शिक्षा का अधिकार प्रदान कराना था समाज की कुप्रथाओ से समाज को मुक्त कराने के सिद्धान्त पर कार्य करते थे। सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी ने कहा कि आज हम महात्मा ज्योतिबा फूलो जी की जयंती मनाने यहाँ उपस्थित हुए है जिन्होंने अपना सर्वस्व जीवन स्त्रियों को शिक्षा प्रदान कराने व स्त्रियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने व महिला पुरुष में भेदभाव को खत्म करने का कार्य किये है। जिनके आदर्शो को हम सबको आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर बी आर सी सुधीर प्रधान प्रभारी लुनेश्वरी मार्कण्डेय शुकान्ति नायक गीतेश्वरी साहू सहित स्टाफ़ उपस्थित थे।