छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवकार महामंत्र के जाप अनुष्ठान के साथ महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव शुरू

दुर्ग। भगवान महावीर स्वामी का 2621 वां जन्म कल्याणक महोत्सव का आज नवकार महामंत्र के जाप अनुष्ठान एवं सामूहिक सामायिक के तप के साथ प्रारंभ हुआ। ऋषभदेव परिसर के सभा  गृह में सकल जैन समाज के श्रावक श्राविका होने जाप अनुष्ठान में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नवकार महामंत्र के इस अनुष्ठान कार्यक्रम के श्री अरिहंत मित्र मंडल प्रभारी थे स्वर्गीय जुगराज जी सुंदर देवी संचेती के स्मृति में सुभाष जी सौरभ ऋषभ संचेती परिवार में इस कार्यक्रम का लाभार्थी रहा अरिहंत मित्र मंडल के सदस्य चंद्रेश लोढ़ा सुमित बोथरा अमित बढिय़ा रोहित टाटिया शैलू जैन अभिषेक जैन इस आयोजन के प्रभारी थे

निकाली गई अहिंसा बाइक यात्रा
आज प्रात: 10 बजे नसिया जी तीर्थ नदी रोड दुर्ग से अहिंसा बाइक रेैली का आयोजन किया गया। जैन समाज के युवक युवतियों में इस रैली में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सकल जैन समाज के सभी संप्रदाय के सदस्यों ने इस अहिंसा यात्रा में शामिल हुए।

यह अहिंसा यात्रा नसिया जी तीर्थ से प्रारंभ हुई जो शिवनाथ नदी रोड से गंजपारा शनिचरी बाजार सदर बाजार दिगंबर मंदिर जवाहर चौक मोती कंपलेक्स इंदिरा मार्केट पोलसायपारा ग्रीन चौक राजेंद्र पार्क चौक पटेल चौक होते हुए पुरानी गंज मंडी में इस रैली का समापन हुआ।   इस यात्रा में बड़ी संख्या में सफेद शर्ट एवं नीली पेंट के परिधान में इस रैली में जैन समाज के लोगों ने हिस्सा लिया । वहीं बड़ी संख्या में सकल जैन समाज की बालिका महिला एवं युवा समुदाय ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। इस अहिंसा यात्रा के प्रभारी जैन सोशल ग्रुप दुर्ग भिलाई सतीश मारोठी, मनोज जैन, दीपक जैन थे

Related Articles

Back to top button