छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्पा एसोसिएशन ने मॉल चौक पर कराया विशाल भंडारा
भिलाई। रामनवमी के इस पावन अवसर पर सूर्या मॉल चौक पर आम भंडारा का आयोजन स्पा एसोसिएशन दुर्ग भिलाई के द्वारा किया गया था। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारा का लुत्फ लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अमर दास, वीरू सारिक, प्रशांत तिवारी, रवि, एवीएन समस्त साथियों का विशेष योगदान रहा।