छत्तीसगढ़
प्रधान मंत्री आवास देने की प्लानिंग और सर्वे हो चुका Planning and survey for giving Prime Minister’s house has been done

मोहम्मद अली हिरानी की रिपोर्ट Mo 93290 07374
छत्तीसगढ़
जिस जगह पे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है , वह पूर्व में SADA भिलाई ने 500 दुकान का प्लान बना कर प्लॉट बेचा है । किंतु वहाँ सड़क , नाली , पानी , बिजली वगरह मूलभूत सुविधा पे ध्यान नहीं दिया, और ख़ाली पड़ी ज़मीन पर वहाँ कुछ फल की दुकान वालों ने धीरे धीरे अपने गाँव से लोगों को बुलाकर उनको ठेलो में फल बेचने के काम पे लगाए और उनको वही झोपड़ी बना के क़ब्ज़ा करते गए ।
500 दुकान का यह प्लान बहुत बड़ा मार्केट बनेगा GE रोड पर और इस से निगम को भी बहुत बड़ी आवक होगी ।
इन झुग्गी झोपड़ी वालों को प्रधान मंत्री देने की भी प्लानिंग ही चुकी है , उसका सर्वे भी हो चुका है ।
यह समय सूझ बुझ से यदि काम किया जाए तो निगम के लिए और भिलाई के लिए बहुत बढ़िया होगा ।