भिलाई पावर हाउस फल मंडी के पीछे बस्ती में लगी आग,
भिलाई । पावर हाउस फल मंडी के पीछे बनी बस्ती में शनिवार दोपहर 4 बजे को भयानक आग लग गई। आग के कारण देखते ही देखते पूरी बस्ती जलकर राख हो गई । बांस बल्लियों से बने गरीबों के करीब 100 से अधिक आसियाने पूरी तरह से उजड़ गए । इस दौरान एक के बाद एक 15 सिलेण्डर ब्लास्ट हुए। घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरी बस्ती ही जल चुकी थी। आग लगते ही यहां अफरातफरी मच गई । लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे थे। आसमान में दूर दूर तक धुंआ व आग की लपटें दिखाई देने लगी । वहीं बीच बीच में सिलेण्डर ब्लास्ट हो रहे थे । मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाना शुरू किया । बताया जा रहा है कि आगजनी की यह घटना दोपहर लगभग 4 बजे के आसपास की है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही देर में पूरी बस्ती जलकर राख हो गई। छावनी पुलिस के अनुसार आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। वहीं पूरी बस्ती जलने से गरीबों को काफी नुकसान हुआ है। आग पर पूरी तरह काबू पाए जाने के बाद नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।