छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
गीतांजली महाविद्यालय ने कैंडल जलाकर आतंकी हमले के खिलाफ जताया आक्रोश

दुर्ग। कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने का दौर जारी है। इस क्रम में गीतांजली संगीत शिक्षण समिति कसारीडीह ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजली दी और हमले के खिलाफ आक्रोश जताया। कैंडल मार्च में समिति की सचिव रत्ना नारमदेव, पार्षद प्रकाश जोशी, सुजीत चंदेल, अशोक छाटा, दिलीप इंग्ले, असीम तिवारी, धन्नु सेन, कृष्णराव, पूर्वा ब्रम्हभट्ट, आरती इंग्ले, गुरमीत सिंह, कमलेश राजपूत के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थी।