मरार समाज शपथ ग्रहण व शाकम्भरी माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न Marar Samaj took oath and Shakambhari Mata idol completed its life
मरार समाज शपथ ग्रहण व शाकम्भरी माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न
महासमुन्द । मरार समाज की आराध्य देवी माता शाकम्भरी मानी जाती हैं मरार समाज शाक उत्पादक समाज है । बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम मरार कसहीबाहरा में मरार समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सर्व प्रथम कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ ग्राम भ्रमण किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया उसके बाद हवन पूजन किया गया माता शाकम्भरी देवी के मंदिर में मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा किया गया एवं सांसद द्वारा प्रदत्त भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि महासमुन्द लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा किया । पश्चात समाज के लिए अपना योगदान देने वाले समाजिकजन व ग्रामवासियों का श्रीफल व गमछा भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही मरार महासंघ छग के महासमुन्द जिला कार्यकारिणी के नियुक्त जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर शपथ ग्रहण कराया गया । खास बात यह है कि मरार समाज के एकीकरण के बाद से ही अन्तर्घटकीय विवाह शुरू हो चुका है प्रदेश सहित जिले में भी अन्तर्घटकीय विवाह संपन्न कराया जा रहा है इस तारतम्य में आयोजित कार्यक्रम में एक जोड़ा का समाज द्वारा विवाह संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुन्द लोकसभा अध्यक्षता राजेन्द्र नायक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मरार महासंघ विशिष्ट अतिथि पवन पटेल संयोजक मरार महासंघ छग उपस्थित रहे साथ ही मरार समाज के जिला राज एवं तहसील के पदाधिकारी गण व ग्राम के सरपंच अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस अवसर जिलाध्यक्ष ललित पटेल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम में राधेश्याम पटेल खेमराज पटेल अनिल पटेल हेमराज पटेल घनश्याम पटेल ग्राम प्रमुख पुरुषोत्तम साहू खिलेश साहू सन्तराम पटेल नीलकंठ पटेल भेखलाल पटेल पूरन पटेल लिलार पटेल जीवनलाल पटेल वेदप्रकाश पटेल पोषण पटेल देवचरण पटेल भुखन पटेल छबिराम पटेल ओमलाल पटेल एवं समाजिकजन व ग्रामवासी उपस्थित रहे हैं कार्यक्रम में सांसद द्वारा समाज को एकजुट होकर रहने के लिए प्रेरित किया गया और समाज को हर संभव मदद देने के लिए आश्वस्त किया साथ साथ प्रदेशाध्यक्ष द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा वर्ग महिला वर्ग कर्मचारी वर्ग को भी आह्वान किया कि समाज के विकास में आप लोगों की सहभागिता अनिवार्य है कही संयोजक द्वारा भी समाज को समरसता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया । जानकारी देव पटेल मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई है