छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम के 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट का एयर वाल्व फटने से पानी के लिए तरसा शहर का आधा इलाका पावर पंप, हैण्ड पम्प और टैंकर से की गई जलापूर्ति

भिलाई । इस भीषण गर्मी के मौसम में गुरूवार सुबह भिलाई नगर निगम क्षेत्र के आधे इलाके में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ा। यह समस्या बुधवार देर शाम बटालियन के सामने एयर वाल्व क्षतिग्रस्त होने से हुई है। पेयजल संकट और न गहराए इसे देखते हुए महापौर ने अधिकारियों को जल्द समस्या सुलझाने के निर्देश दिए हैं। वहीं निगम आयुक्त भी मौके पर पहुंचे और समस्या का दूर करने अधिकारियों को निर्देश दिए।

निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि निगम प्रशासन लोगों को पेयजल संकट नहीं होने देगा। जब तक पेयजल सप्लाई दोबारा सही नहीं होती प्रभावित क्षेत्रों में पावर पंपए हैंडपंप तथा टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। निगम आयुक्त ने जल विभाग के अधिकारियों से समस्या के बारे में पूरी जानकारी ली और समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक जल विभाग की टीम मुस्तैदी से मरम्मत के कार्य में जुटी हुई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि जिस तेजी से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है उससे एयर वाल्व जल्द में ही लग जाएगा। ऐसा हुआ तो एयर वाल्व फटने से पहले जिन पानी की टंकियों में सप्लाई हो चुकी, उनसे पेयजल सप्लाई दोपहर बाद तक शुरू कर दी जाएगी। कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां लगभग एक लाख से अधिक आबादी को जल संकट का सामना करना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि बटालियन के सामने एयर वाल्व फट जाने के कारण पाइप लाइन में पानी लीकेज की समस्या हुई। इस बात की जैसे ही निगम अधिकारियों हुई उन्होंने टंकियों से पानी सप्लाई को रोक दिया। इसके बाद निगम ने डिवाटरिंग का काम शुरू किया। इसके तहत पाइप लाइन से पूरा पानी निकाला गया। इसके बाद एयर वाल्व लगाने का कार्य शुरू किया गया। पाइप लाइन से पानी निकालने के लिए अधिक समय लगता है। इसलिए गुरूवार को सुबह पेयजल की आपूर्ति बाधित रही।

Related Articles

Back to top button