छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लगातार बढ रहे पेट्रोल,डीजल के साथ ही मंहगाई के विरोध में सपा ने किया पुतला दहन समाजवादी पार्टी के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम दुर्ग जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

दुर्ग। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्रतिदिन बढाये जा रहे पेट्रोल, डीजल का दर बैरल का रेट कम होने के बाद भी बढया जा रहा है। केन्द्र सरकार की असफलता के कारण देश में बढ रही लगातार मंहगाई के विरोध में गुरूवार 7 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गयूर सिद्दीकी के नेतृत्व में एवं समाजवादी पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष सैयद सगीर अली की उपस्थिति में मेन्नो नाईट चर्च के सामने जी.ई. रोड दुर्ग मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया एवं राष्ट्रपति के नाम दुर्ग जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

जिसमें समाजवादी पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष सैयद सगीर अली,समाजवादी पार्टी के शन्नी फर्नांडीज और यूवजन सभा के प्रदेश सचिव विनोद सिंह यादव के साथ-साथ विनोद मांडवे, मुन्ना वर्मन,अमर गिरी गोश्वामी,मंगल साहू,कन्हैया यादव, कृष्णा भारती आदि पुतला दहन में शामिल हुए, वरिष्ठ नेता गयूर सिद्दीकी और जिला अध्यक्ष सैयद सगीर अली ने अपने व्यक्तब्य में सामूहिक रूप से कहा है कि देश में महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है अपने कुछ कार्पोरेट घराने को दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी हमारे देश को श्रीलंका जैसी स्थिति में लाने पर तुले हुए हैं। पुतला दहन के कार्यक्रम में दुर्ग जिला (विकलांग) दिव्यांग संघ ने अपने-अपने ई-रिक्शा के साथ बढचढ कर हिस्सा लिया। विकलांग संघ के विष्णु राम यादव हेमंत कुमार साहू, रामेश्वर मिर्झा, शेख मतीन, श्यामसुंदर, रूपेश साहू, शेख मूवीन, मुन्ना मराठी ,सलीम खान, चंद्रमणि मेश्राम, जगदीप सिंह, राजेंन देवांगन, विक्रम पटेल, जोगी धनोरा, सनी साहू ,रामकुमार तिवारी, दिलीप निषाद, मनीष मिश्रा, गप्पू खान, सुनील साहू, पप्पू खान, इरफान खान आदि शामिल हुए। पुतला दहन के बाद राष्ट्रपति के नाम दुर्ग जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

Related Articles

Back to top button