Uncategorized

*8 अप्रैल को होगा गौठान दिवस का आयोजन, नोडल अधिकारी पहुँचकर लेंगे जायजा*

*(निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को सौपेंगे नोडल अधिकारी)*

बेमेतरा:- गौठानो को स्वावलंबी बनाने एवं आजीविका गतिविधियों को और अधिक तेजी प्रदान करनें के लिए शुक्रवार 8 अप्रैल को गौठान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर ड्यूटी लगाई गयी है। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने निर्देश दिए है कि नोडल अधिकारी गौठन में पहुँचकर, पशुओं के लिए पानी, चारा की व्यवस्था, वर्मी कंपोस्ट निर्माण के लिए टाके की स्थिति, गौधन न्याय योजना का क्रियान्वयन, विक्रय एवं आजीविका की गतिविधियों का जायजा लेकर विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को देंगे। इसके अतिरिक्त बाड़ी विकास चारागाह निर्माण का भी जायजा लेंगे। इसके लिए कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं फसल परिवर्तन में तेजी एवं गौठानो को अधिक सशक्त करनें के निर्देश दिए है। आने वाले समय मे संभावित मुख्यमंत्री प्रवास के तैयारियों की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने फ्लैगशिप योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करैंगे। उन्होंने कहा कि गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए है। हमें इस हिसाब से भविष्य की योजना बनाकर समय सीमा के भीतर क्रियान्वयन करना होगा।

Related Articles

Back to top button