Uncategorized

*कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने किया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवकर एवं बेरला का निरीक्षण*

बेमेतरा:- प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित कर रही है। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने गुरुवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देवकर एवं बेरला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लो.नि.वि. के अधिकारियांे को दिए। कलेक्टर ने विद्यालय के सभी कक्षाओं का अवलोकन किया और भवन की गुणवत्ता देखी एवं शिक्षकों से चर्चा की। इन स्कूलों में अत्याधुनिक लाइब्रेरी एवं लैब, कम्प्यूटर और साइंस लैब के साथ शिक्षा की भी पूरी सुविधा उपलब्ध है। बीते शैक्षणिक सत्र के दौरान से अंग्रेजी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों और उनके पालकों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। अब उनकी आर्थिक मजबूरियां शिक्षा में अवरोध नहीं बनेगी, यह आत्मविश्वास और सुकून उन्हें है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा धनराज मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि. साजा श्री बी.एल. पटेल, सीएमओ देवकर कोमल सिंह, प्राचार्य अनिल डहले उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button