मेंकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज 54 पंचायतों में लगेंगे शिविरमेंकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज 54 पंचायतों में लगेंगे शिविर For quick resolution of my problems Camps will be held in 54 panchayats today
मेंकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए
आज 54 पंचायतों में लगेंगे शिविर
बिलासपुर 07 अप्रैल 2022
ग्रामीणों को शासन की सेवाओं एवं योजनाओं से लाभान्वित करने और मौके पर ही शिकायतों के यथासंभव निपटारें के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। कल 08 अप्रैल को जिले के 54 ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे। इन शिविरों का सिलसिला 18 अप्रैल तक चलेगा।
ग्राम पंचायत मुख्यालय के पंचायत भवन में सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिन भर ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी आरएईओ मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही शासकीय योजनाओं की जानकारी और इनका लाभ उठाने के तरीकों से भी लोगों को अवगत करा रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार 8 अप्रैल को विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम टेकर, भरारी, मटयारी, कडरी, केंवाछी, परसदा, महमंद, धमनी, हरदी, मदनपुर, कर्मा, चोरहादेवरी, बांका, अटर्रा, मुड़ीपार, विकासखण्ड कोटा के ग्राम नवागांव सोनसाय, चुरेली, आमामुड़ा, नगोई, कंचनपुर, रानीसागर, खुरदुर, बारीडीह, धनरास, पटैता, सीस, सक्ती बहरा, विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम कौवाताल, आंकडीह, चौहा, बकरकुदा, सोठी, मुड़पार, खांडा, जेंवरा, मोहतरा, नवागांव, मड़ई, हिर्री, पोंड़ी, ओखर, गुड़ी, विकासखण्ड तखतपुर में गांव घोघरा, सकेरी, करनकापा, दर्री, ठाकुरकापा, पूरा, टिकरी, पोंगरिहा, मरहीकापा, दैजा, केकती एवं भिलौनी मंे शिविर आयोजित किया गया है।
शिविर के सुचारू संचालन एवं मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। नोडल अधिकारियों को पटवारियों की उपस्थिति, राशन कार्ड, राशन दुकान खोलने एवं राशन वितरण की स्थिति, पेंशन भुगतान की स्थिति, मनरेगा में मजदूरी भुगतान, हैंडपंप, गोबर खरीदी एवं भुगतान, आंगनाबाड़ी केंद्रों के खुलने एवं पूरक पोषण आहार वितरण और हाट बाजार क्लिनिक योजना की स्थिति जैसे बिन्दुओं पर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583