खास खबरछत्तीसगढ़

राज्य में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में हालात सुधरे, सरगुजा में अब तक सबसे कम पानी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- प्रदेश के बलरामपुर, कोरिया और रायगढ़ जिले पिछले सप्ताह तक कम बारिश वाले जिलों में शामिल थे। यहां 21 से 27 %तक कम बारिश हुई थी। पिछले सप्ताहभर में यहां हुई अच्छी बारिश के कारण ये जिले अब सामान्य बारिश वाले हो गए हैं। यहां बारिश अब नार्मल से 19 % तक ही कम है।

मौसम विज्ञान की भाषा में सामान्य से 19 %तक कम या अधिक बारिश को नार्मल माना जाता है। इससे अधिक कम या ज्यादा होने पर जिले कम या अधिक बारिश वाले घोषित हो जाते हैं। पिछले सप्ताह तक बलरामपुर में 577.6 मिमी पानी गिरा था। इस सप्ताह यहां बारिश 767.7 मिमी है। यानी सप्ताहभर में यहां 190.1 मिमी बारिश हो गई। बारिश की कमी पिछले सप्ताह 27 %थी, जो अब घटकर 12 %ही रह गई है। बारिश की कमी 19 %से कम होने के कारण यह जिला अब सामान्य बारिश वाले जिले में शामिल हो गया है। इसी तरह कोरिया जो पिछले सप्ताह तक 21 %कम बारिश वाला जिला था, अब 15 %ही कम है। रायगढ़ में भी पिछले सप्ताह 21 %कम बारिश थी।इस सप्ताह यहां बारिश अब 19 %ही कम है। इसलिए यह भी नार्मल बारिश वाला जिला बन गया है।

बारिश की जिलोंमें वर्तमान स्थिति

  • 01 बहुत ज्यादा
  • 05 ज्यादा
  • 10 सामान्य
  • 11 कम बारिश

राज्य में बारिश बढ़ी, लेकिन अभी भी 2%कम :पिछले सप्ताहभर में राज्य में 80.1 मिमी बारिश हुई है। बारिश अभी भी सामान्य से दो %कम है, लेकिन मौसम विज्ञानियों के अनुसार राज्य में बारिश नार्मल है। राज्य में 1 जून से 25 अगस्त तक यानी 86 दिनों मंे 857.1 मिमी बारिश हो चुकी है। यह औसत से दो %कम है। मौसम विभाग के रिकार्ड के मुताबिक अब तक 875 मिमी बारिश हो जानी चाहिए। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले सप्ताहभर कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई। कुछ जिलों में बहुत कम बारिश हुई।इसलिए राज्यभर की बारिश का औसत 80 मिमी आया है। कम बारिश वाले जिलों की संख्या 14 से घटकर 11 हो गई है।

किस जिले में कितनी बारिश

अधिक बारिश वाले जिले

बस्तर – 1318.5 मिमी – 47 % अधिक
बीजापुर – 1801.7 मिमी – 74 %अधिक
दंतेवाड़ा – 1273.5 मिमी – 28 %अधिक
कोंडागांव – 1170.0 मिमी – 32 %अधिक
नारायणपुर – 1293.9 मिमी – 40 %अधिक
सुकमा – 1231.9 मिमी – 57 %अधिक

कम बारिश वाले जिले

बालोद – 520.9 मिमी – 33 %कम
बलौदाबाजार – 573.9 मिमी – 21 %कम
बेमेतरा – 607.7 मिमी – 21 %कम
दुर्ग – 485.9 मिमी – 36 %कम
जांजगीर – 582.1 मिमी – 35 %कम
जशपुर – 659.9 मिमी – 38 %कम
कोरबा – 725.1 मिमी – 30 %कम
मंुगेली – 796.8 मिमी – 33 %कम
रायपुर – 562.0 मिमी – 29 %कम
राजनांदगांव – 559.8 मिमी – 24 %कम
सरगुजा – 516.2 मिमी – 45 %कम

नार्मल बारिश वाले जिले

बलरामपुर – 767.7 मिमी – 12 %कम
बिलासपुर – 736.6 मिमी – 13 %कम
कांकेर – 907.1 मिमी – 10 %कम
धमतरी – 773.4 मिमी – 2 %कम
गरियाबंद – 827.4 मिमी – 1 %अधिक
कबीरधाम – 623.6 मिमी – 2 %कम
महासमुंद – 800.6 मिमी – 1 %ज्यादा
कोरिया – 743.9 मिमी – 15 %कम
रायगढ़ – 743.3 मिमी – 19 %कम
सूरजपुर – 902.2 मिमी – 6%ज्यादा

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button