Uncategorized
*आईटीआई बेरला में प्लेसमेंट कैम्प 07 को*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेमेतरा:- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेरला, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) में 07 अप्रैल 2022 को व्यवसाय फिटर, वेल्डर एवं विद्युतकार तथा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों हेतु ऋषभ इन्टर प्राईजेस विठलपुर मण्डल तालुका अहमदाबाद गुजरात, पिन नं.-382130 द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। अतः इच्छुक अभ्यार्थी 07 अप्रैल 2022 को प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्था से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।