धर्मसमाज/संस्कृति

अचानक से हनुमान जी के सुंदर रूप को देखने के लिए वानर सेना की भीड भी छत पर चुपचाप बिना किसी विघ्न के एकाएक एक ही स्थान पर इक्ट्ठा हो गई

*!अद्भुत..अकल्पनीय!*

 दिनाँक 05अप्रैल दिन मंगलवार 2022 को जनपद शामली के कस्बा काँधला में ब्रह्माजी के मानस पुत्र महर्षि कश्यप जी के जन्मोत्सव की शोभायात्रा सुंदर झांकियों और बैंड-बाजे के साथ नगर भ्रमण पर धूमधाम से निकाली गई।

 

यहाँ हैरान करने वाली बात ये है कि इस शोभायात्रा में मंगलदेव श्री बजरंगबली की मनोरम झांकी जब बडा बाजार (मेन मार्किट) से निकल रही थी तभी अचानक से हनुमान जी के सुंदर रूप को देखने के लिए वानर सेना की भीड भी छत पर चुपचाप बिना किसी विघ्न के एकाएक एक ही स्थान पर इक्ट्ठा हो गई इस बात को प्रत्यक्ष देखने वाले हैरान रह गये।

विडियो में बडे ही विचित्र तरीके से वानर सेना साफ बैठी दिखाई दे रही है और बजरंग बली भी बडे ही सुँदर रूप में मस्त होकर नाच रहे है जो देखने योग्य है।

*”मैं तो आज धन्य हो गया ये प्रमाण देखकर कि कोई तो अद्रश्य शक्ति है जो इस दुनिया को चला रही है।”*

 

Related Articles

Back to top button