मतदाता सूचियां पुनरीक्षित करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त Registration and Assistant Registration Officer appointed to revise voter lists
मतदाता सूचियां पुनरीक्षित करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
बिलासपुर 06 अप्रैल 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता सूचियां पुनरीक्षित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।
जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बिल्हा से संबंधित ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द), भरारी, बाम्हु, बेलटुकरी, मोहतराई, सिलपहरी, भैंसबोड़, उच्चभट्टी, नगोई, सरवानी, हिर्री, चकरभाठा एवं उड़गन के लिये अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे एवं इन्हीं क्षेत्रों के लिए तहसीलदार बिल्हा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत मस्तूरी से संबंधित ग्राम पंचायत मस्तूरी, नवागांव मं., कोहरौदा, भिलौनी, केवटाडीह भू., ओखर, चौहा, कोसमडीह, भटचौरा, मुड़पार (खो) एवं रांक के लिए अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे एवं इन्हीं क्षेत्रों के लिए तहसीलदार मस्तूरी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।
जनपद पंचायत कोटा से संबंधित ग्राम पंचायत रानीगांव, पोड़ी सलका, नवागांव कर्रा एवं चपोरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोटा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे एवं इन्हीं क्षेत्रों के लिए तहसीलदार कोटा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत तखतपुर से संबंधित ग्राम पंचायत नेवरा, बेलटुकरी, भुण्डा, घोंघाडीह, गोकुलपुर, विजयपुर, चिचिरदा, जूनापारा, खम्हरिया, बांधा, रानीडेरा एवं दर्री के लिए अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे एवं इन्हीं क्षेत्रों के लिए तहसीलदार तखतपुर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583