छत्तीसगढ़

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी Program continues for preparation of electoral roll with photo

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी

बिलासपुर 06 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव 2022 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किए गए है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 05 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति, 06 अप्रैल को प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, 12 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग की 1 अप्रैल 2022 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना, 13 अप्रैल को जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 18 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामवली में सम्मिलित वार्डाें का मौके पर मिलान एवं सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना किया जाएगा।
इसी प्रकार 22 अप्रैल को प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना, जांच कराना, 25 अप्रैल को चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पी.डी.एफ. तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना, पी.डी.एफ. सहित दोनों प्रति (निर्वाचक नामावली) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, 26 अप्रैल को जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, 27 अप्रैल को जनपद पंचायतवार मुद्रिक निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना एवं निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रारूप भेजना।
द्वितीय चरण में 29 अप्रैल को निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियों प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत, 7 मई को दोपहर 3 बजे तक दावे, आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि होगी, 12 मई प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि, 17 मई को रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 21 मई को प्राप्त दावों का निराकरण किया जाएगा। निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर दावों एवं आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि, 23 मई को ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ. तैयार करना तथा पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, 24 मई को अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाएगा, 25 मई को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button