छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में रक्से की मंडली अव्वल Rakse’s troupe topped in district level Manas song competition

जिला स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में रक्से की मंडली अव्वल
अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेगी जिले का प्रतिनिधित्व
कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में कराए जा रहे विकासखण्ड स्तरीय रामायण मानस गान प्रतियोगिता के आधार पर कवर्धा जिले में विगत दिनो चारों विकासखण्डों में मानस प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें कवर्धा विकासखण्ड से श्री रामदास मानस मण्डली बंदौरा, पंडरिया विकासखण्ड से मां महामाया मानस मण्डली कोदवा, बोड़ला विकासखण्ड से सरस्वती मानस मण्डली ढोंगईटोला विकासखण्ड सहसपुर लोहारा से आदर्श श्री रामभक्त मानस परिवार रक्से ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति देकर विकासख्ण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने के बाद इन विजेता मण्डलियों ने अपने-अपने विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला स्तर पर आज दिनांक 5 अप्रेल को शारदा संगीत विद्यालय परिसर में अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें विद्वान निर्णायक व संगीतज्ञों के निर्णय निर्णय अनुसार विकासखण्ड स़ लोहारा के ग्राम रक्से की आदर्श श्री रामभक्त मानस परिवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं द्वितीय स्थान बंदौरा विकासखण्ड कवर्धा, तृतीय ग्राम ढ़ोंगईटोला विकासखण्ड बोड़ला तथा चतुर्थ स्थान कोदवा विकासखण्ड पंडरिया ने प्राप्त किया है। प्रतोगिता उपरांत जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, चारों जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने विजेता मण्डलियों का पुरस्कृत किया। जानकारी के अनुसार अब आने वाले 7, 8 व 9 अप्रैल को शिवरीनारायण में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में कवर्धा जिले से सहसपुर लोहारा विकासखण्ड की आदर्श श्री रामभक्त मानस परिवार रक्से जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रस्तुति देगी। सभी प्रशासनिक अधिकारियों विजेता मण्डलियों का बधाई व शुभकामनाएं दी।
————————–

Related Articles

Back to top button