भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में मच्छर से बचाव हेतु शुरू किया फोगिंग 24 अप्रैल तक बारी बारी सभी सेक्टरों में छोड़ा जायेगा फोगिंग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पी एच डी विभाग द्वारा अपने टाउनशिप में मच्छरों से बचाव हेतु वृहद रूप से फोगिंग का कार्य आरंभ किया जा रहा है जो कि रोजाना शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आगामी 20 दिनों तक अर्थात 26 अप्रेल तक चलेगा। विभिन्न सेक्टरों में फोगिंग की सारिणी इस प्रकार है: 5 अप्रैल को सेक्टर 9 एवं हॉस्पिटल सेक्टर, 6 अप्रैल को सेक्टर 8, 7 अप्रैल को सेक्टर 10 में सड़क 1 से 30 तक, 8 अप्रैल को सेक्टर 10 का बाकी बचा हिस्सा, 9 अप्रैल को सेक्टर 7 सड़क 1 से 40 तक , 11 अप्रैल को सेक्टर 7 का बचा हुआ बाकी हिस्सा एवं सेक्टर 6 में सड़क 1 से 40 तक, 12 अप्रेल को सेक्टर 06 का बाकी हिस्सा, 13 अप्रेल को सेक्टर 5, 14 अप्रेल को सेक्टर 04 का सड़क 1 से 15, सभी हॉस्टल , मार्केट आदि, 15 अप्रेल को सेक्टर 04 का बचा हिस्सा सड़क 16 से 39 एवं सेक्टर 3 पूरा, 16 अप्रेल को सेक्टर 2, 18 अप्रेल को सेक्टर 01 सड़क 01 से 30 तक एवं 19 अप्रेल को सेक्टर 01 का बचा हिस्सा, इस्पात भवन, फायर ब्रिगेड, विस्तार भवन, एच आर डी, 20 अप्रेल को रुआबंधा सेक्टर, 21 एवं 22 अप्रेल को मरोदा सेक्टर ईस्ट वेस्ट, 23 एवं 24 अप्रेल को रिसाली सेक्टर ईस्ट वेस्ट तथा 26 अप्रेल को 32 बंगला, हॉस्पिटल सेक्टर व अन्य छुटे हुए एरिया । संबंधित क्षेत्र के रहवासियों व जन प्रतिनिधियों से अपील है कि वे धुंआ छोडऩे की गाड़ी आने से पूर्व तैयार रहें व अपने अपने क्षेत्र के हर हिस्से में फोगिंग सुनिश्चित करने हेतु फोगिंग कर्मीयों का मार्गदर्शन करें । किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव हेतु फॉगिंग प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक श्री रत्नाकर दलाई मोब.8770694254 से संपर्क कर सकते हैं ।