*कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली*
*(8 अप्रैल 2022 को जिले मे गौठान दिवस मनाया जायेगा)*
बेमेतरा:- कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली। जिलाधीश ने गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए हैण्डपम्पों का संधारण करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। 8 अप्रैल 2022 को जिले मे गौठान दिवस मनाया जायेगा। जिसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये हैं। उक्त तिथि को सभी अधिकारी भ्रमण कर गौठान की गतिविधियों का मुआयना करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामानों की बिक्री सी-मार्ट के जरिए होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय बेमेतरा के शासकीय कन्या हाई स्कूल के सामने एक भवन का चिन्हांकन किया गया है। कलेक्टर ने एनिमिया से निपटने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष आयु समूह के बच्चों के टीकाकरण की जानकारी मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ली। सीएमएचओं ने बताया कि जिले मे ऐसे बच्चों की संख्या लगभग 40 हजार है। जिनमें से 12 हजार बचों का कोविड टीकारण कर लिया गया है।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की समीक्षा की। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा धनराज मरकाम, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।