खिलेश बंजारे को मिलेगा डॉ.भीमराव आम्बेडकर सम्मान।हिलेश बंजारे को डॉ.भीमराव आम्बेडकर सम्मान।
खिलेश बंजारे को मिलेगा डॉ.भीमराव आम्बेडकर सम्मान।
कवर्धा- 17 अप्रेल भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर देश व राज्य के अनेकों छेत्रो में
समाज सेवा,खेल,साहित्यि,अकादमिक, कला,जैसे अन्य विषयों के उपलब्धि पाने वाले व्यक्तियों का चयन सम्मान हेतु चयन किया जाता है,खिलेश बंजारे अपने स्कूल शिक्षा के समय से ही वे अनेको गतिविधियों में सक्रिय रहें हैं वे स्कूल छात्र संघ के पदाधिकारी रहें व खेल,भाषण,साहित्य, कला,भाषण,भारतीय छात्र संसद में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इन्हें इस उपलब्धि के लिए स्वतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानीय अतिथियों से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं इसके साथ ही इन्हे ग्राम गौरव सम्मान तथा समाज से यूथ आईकॉन प्राप्त कर चुके हैं, कॉलेज के समय छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका में रहें व कॉलेज में अनेको छेत्रो में अनेक उपलब्धि प्राप्त कर समाज सेवा में निरंतर अपनी भूमिका दे रहें है कोरोना के समय मे अपनी टीम के साथ अनेको सरहानीय कार्य किये थे तब लोग बहुत ही सराहना किये और सम्मान भी प्राप्त हुआ। इन्हीं सब उपलब्धि के छेत्रो में उनका चयन डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान मिलने जा रहा हैं यह सम्मान कर्मफल शिक्षण संस्थान द्वारा दिया जाता है पिछले दो दशक से यह चलता आ रहा हैं। संस्था प्रमुख व प्रोफेसर डॉ.राजाराम बनर्जी ने सम्मान हेतु चयन होने पर शुभकामनाएं दी साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी,जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी,व समाज के वरिष्ठगण,युवा प्रकोष्ठ,परिवार जन,तथा मित्रगणों ने बधाई दी इस सम्मान पर खिलेश बंजारे ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
खिलेश बंजारे-प्रदेश संयोजक(यूथ)
सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़