छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सहारा इंडिया के खिलाफ हुई निवेशकों की बैठक

भिलाई। सहारा कोऑपरेटिव सोसायटी में अधिकतर निवेश किए गए रकम की समय अवधि को हुए कई साल बीत जाने के बावजूद सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों का जमा पूंजी नहीं लौटाए जाने के चलते अपने आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे भिलाई शहर में निवास करने वाले निवेशको की उपस्थिति में जमाकर्ताओं के धन को सुरक्षित दिलवाने के विषय को लेकर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रमुख कार्यालय रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस भिलाई में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में अधिकतर भिलाई शहर के ऐसे गरीब तबके के मजदूरी करने वाले लोग उपस्थित थे जो अपनी जमा पूंजी को एजेंटों के बहकावे में आकर तथा विश्वास कर सहारा में निवेश किए हैं बताया गया। उनकी परेशानी एवं उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत उनकी डूबे हुए रकम को दिलाने के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने कहा कि जिनके भरोसे पैसा निवेशकों द्वारा सहारा इंडिया को दिया गया था

ऐसे सहारा इंडिया के स्थानीय बड़े एजेंट जिन्होंने खाता खुलवाने एवं एफडी करवाने के दौरान यह कहा था कि आप हमको जानते हैं सहारा यदि नहीं देगा तो हम देंगे ऐसे प्रलोभन को दिखलाकर भिलाई शहर के कई सहारा एजेंटों के द्वारा हजारों जमाकर्ताओं को विश्वास में लेकर उनकी जमा पूंजी राशियों को सहारा में जमा करवा दी गई और आज वही एजेंट आज कई समस्याएं बताकर उन्हीं की राशियों को नहीं दिलवा पाने में असमर्थ जाहिर करते हुए वादाखिलाफी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button