कवर्धा

जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला कबीरधाम में छात्रों पालको एवं शिक्षकों ने सुना परीक्षा पे चर्चा

जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला कबीरधाम में छात्रों पालको एवं शिक्षकों ने सुना परीक्षा पे चर्चा

sabkasandesh.com कवर्धा न्यूज

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छात्रों के विभिन्न समस्याओं खासकर परीक्षा से संबंधित कार्य व्यवहार को लेकर प्रायोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का टेलीविजन के माध्यम से एवं अन्य माध्यमों से 1 अप्रैल 2022 को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रसारित किया गया जिसमें भारत के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के कुछ चुनिंदा स्कूलों एवं केंद्रीय विद्यालयों तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रसारण को भली-भांति देख सुनकर परीक्षार्थी लाभान्वित हो सके
इसी कड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला जिला कबीरधाम के प्राचार्य प्रभाकर झा के द्वारा विद्यालय परिसर में दो बड़े बड़े हाल में टेलीविजन का समुचित व्यवस्था किया गया था जहां पर छात्र शिक्षक एवं पालक प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहे परीक्षा पे चर्चा विषय को सुनकर देख कर अच्छे से आत्मसात कर सके इस उद्देश्य से प्राचार्य झा के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के लिए उचित व्यवस्था किया गया साथ ही एस के मिश्रा सीनियर मोस्ट टीचर, बी पी पारखी, एस के बीसेन, डॉक्टर एच सी वर्मा, डी के वैष्णव, सी के यादव,शिक्षिका कविता रूईकर एवं मालविका आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बालक एवं पालक के मध्य बैठकर कार्यक्रम को देखा और सुना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि परीक्षा के समय किसी भी विद्यार्थी को मानसिक तनाव में नहीं रहना चाहिए परीक्षा एवं प्रश्न पत्रों को लेकर भयभीत नहीं होनी चाहिए और न ही डरना चाहिए हमारा जीवन विद्यार्थी का होना चाहिए अर्थात हमें सतत सीखने पर बल देना चाहिए इन सब बातों को जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला के सीनियर मोस्ट टीचर एस के मिश्रा ने छात्रों के मध्य सरलता पूर्वक एक्सप्लेन किया नवोदय के छात्र छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को गंभीरता पूर्वक लिया सुना देखा और समझा प्राचार्य प्रभाकर झा ने प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहे चर्चा में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया उन्होंने सफल प्रभावी टिप्स भावी जीवन में कैरियर की सकारात्मकता को लेकर भी बालकों, पालको एवं शिक्षकों के बीच अपनी बात रखी । कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य झा एवं एस के मिश्रा के द्वारा सभी को बधाई दिया गया।।

Related Articles

Back to top button