Uncategorized

*भगवान कृष्ण के हर रूप की लीला अद्भुत :- योगेश तिवारी*

*(जेवरी में आयोजित श्री कृष्ण लीला में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल)*

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेवरी में वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीला की मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही है। आयोजन में जेवरी समेत आसपास गांवो के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुचकर कृष्ण लीला को देखकर भक्ति में भाव विभोर हो रहे हैं। आयोजन से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि भगवान कृष्ण के अनेक रूप और हर रूप की लीला अद्भुत है। प्रेम को परिभाषित करने और उसे जीने वाले इस माधव ने जिस क्षेत्र में हाथ रखा, वहीं नए कीर्तिमान स्थापित किए। मां के लाड़ले, जिनके संपूर्ण व्यक्तित्व में मासूमियत समाई हुई। कहते तो लोग ईश्वर का अवतार हैं, पर वे बालक हैं तो पूरे बालक। मां से बचने के लिए कहते हैं- ‘मैया मैंने माखन नहीं खाया। मां से पूछते हैं मां वह राधा इतनी गोरी क्यों है और मैं क्यों काला हूं। शिकायत करते हैं कि  मां मुझे दाऊ क्यों कहते हैं कि तू मेरी मां नहीं है।’ यशोदा मां जिसे अपने कान्हा से कोई शिकायत नहीं है, उन्हें अपने लल्ला को कुछ नहीं बनाना, वह जैसा है उनके लिए पूरा है। ‘मैया कबहुं बढ़ैगी चोटी। किती बेर मोहि दूध पियत भइ यह अजहूं है छोटी। कार्यक्रम में दिलेश्वर साहू लाल सिंह साहू दौलत साहू उमेश साहू तानसेन साहू बसंत साहू कमलेश साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button