ग्रामीण साहू समाज धनोरा द्वारा आयोजित की गई कर्मा जयंती महोत्सव नारी शक्ति के नाम रहा कर्मा जयंती: जितेंद्र
भिलाई । साहू समाज के अधिष्ठात्री देवी भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव सोमवार 28 मार्च को कर्मा समुदायिक भवन में आयोजित किया गया। नारी शक्ति के नाम आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में सामूहिक नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ के रीति रिवाजों झलकियां एवं विभिन्न कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं अतिथियों से पुरस्कृत भी हुई।
ग्रामीण साहू समाज धनोरा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के एक दिन पूर्व रविवार को शाम 4 बजे से साहू समाज के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। सोमवार को कर्मा मंदिर में सुबह चौका आरती पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज की महिलाओं और युवतियां द्वारा खेलकूद, कलश सजाओ, श्रृंगार, गायन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें विजेता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कर्मा जयंती महोत्सव में कोरोना महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों में कोविड मरीजों तथा मृतकों परिवारों के यहां मदद करने वाले, वैक्सीनेशन में कार्य करने वाली मितानीन, डॉक्टर, समाज में परोपकार की भावना से कार्य करने वाले समाज के नागरिकों का अतिथियों ने सम्मानित किया और महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किये तथा ग्रामीण साहू समाज द्वारा किये जा रहे स्वावलंबन, श्रधंनजलि पेटी व अन्य कार्यों की प्रशंसा किये।
कार्यक्रम में ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री के सुपुत्र जितेन्द्र साहू एवं हर्ष साहू, खिलावन साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ पुरई, विशिष्ट अतिथि शालिनी यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, राजेश साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, पुसऊ राम साहू अध्यक्ष तह साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, मनीष कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा, बुधवंतीन मधुकर जनपद सदस्य, अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष घासीराम, संरक्षक चैनसिंह, पंच विभीषण, दीपक, मनहरण, रोहित, त्र्यलोचन सहित बड़ी संख्या में समाज के नागरिक उपस्थित थे।