Uncategorized

संकुल स्तरीय तीन दिवसीय गतिविधि आधारित सरल प्रशिक्षण संपन्न

 


अकलतरा विकासखंड अकलतरा अंतर्गत संकुल केंद्र परसाही बाना हरदी कटनई बरपाली के शिक्षको का
संकुल केन्द्र कटनई में तीन दिवसीय प्रशिक्षण 29से 31तक का आयोजन हुआ जिसमें जिसमें कक्षा 3 से 5 के शिक्षक शामिल हुए । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कटन ई संकुल प्रभारी श्री मोहन मरकाम जी संकुल समन्वयक श्री योगेंद्र पाल मिरी ललित मरकाम विनोद चौबे संतोष देवांगन कार्यक्रम का बड़ी सरलता से संचालन कर तीनों दिन विविध गतिविधियों के सरल कार्यक्रम की बारिकीयों से शिक्षकों को हिंदी विषय का श्री योगेंद्र पाल मिरी के द्वारा बड़ी सरल गतिविधीयों व वीडियो क्लिप के माध्यम से बतलाया गया गणित विषय का ललित मरकाम जी के द्वारा वीडियो क्लिप के माध्यम से जानकारी दी गई जीपीएप डाउनलोड करने से लेकर उसे प्रयोग करने तक की प्रक्रिया को बताया गया प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य बच्चों का स्तर जानकर उनका सही आकलन करना प्रमुख रूप से समझाया गया दो दिवस का फीडबैक बाबूलाल कंवर जी श्रीमती सुकवारा टंडन मैडम के घर प्रस्तुत किया गया जिसमें कार्यक्रम का हर पहलू का उल्लेख था कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री बलदाऊ धीवर फूलचंद नारंग मणिकांत साहू इंद्र कुमार बाजपाई रमाकांत परऊहा विजय साहू मंगल चौहान सहित संकुल के सभी शिक्षक इस प्रशिक्षण से बहुत ही आनंदित थे वह संकुल समन्वयक ओं का भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे

Related Articles

Back to top button