छत्तीसगढ़

कर्मचारियों ने मांगा 17% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता।स्टाफ़ ने कर्मचारियों के लिए

 

कर्मचारियों ने मांगा 17% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता।

अटल नगर नया रायपुर:- विभागाध्यक्ष कार्यालय ”इंद्रावती भवन” में दिनांक 8 मार्च 2022 को इंद्रावती भवन में छत्तीसगढ़ संचनालय विभागअध्यक्ष कर्मचारी संघ द्वारा 2 सूत्री मांग 17% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर मकान भाड़ा भत्ता की मांग पूरा करने शासन का ध्यान आकृष्ट कराने प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के नाम से ज्ञापन इंद्रावती भवन के नोडल अधिकारी श्री सी. आर. प्रसन्ना साहब को ज्ञापन सौंपा गयाl

ज्ञात है कि महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के घटक संगठनों द्वारा 7 मार्च को सभी जिला ब्लाक एवं मुख्यालयों में प्रदर्शन किया था उसी तारतम्य में नवा रायपुर इंद्रावती भवन में संचनालय कर्मचारी संघ द्वारा प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा गयाl

ज्ञात है कि महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के घटक संगठनों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चरणबद्ध आंदोलन के रूप में दिनांक 7 मार्च को अपने-अपने मुख्यालय में प्रदर्शन कर 2 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा जाना है तत्पश्चात 11 मार्च को राजधानी रायपुर बूढ़ा तालाब में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा तीसरे चरण में अप्रैल माह में 11, 12 एवं 13 अप्रैल को तीन दिवस का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहने की अल्टीमेटम पूर्व में ही शासन को महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रस्तुत कर दिया गया है llll विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन, के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी ने बताया कि महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर इंद्रावती भवन गेट नंबर 1 में विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक विधानसभा बजट सत्र में ही मांग पूरी होने शासन का ध्यान आकृष्ट कराने जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए मुख्य सचिव के नाम इंद्रावती भवन के नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है ll ज्ञापन सौंपकर मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर, महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी, सुनील भूमरकर, जयंत यादव, राजेश वरकडे, नवीन अग्रवाल, पीआर ठाकुर, रजनीश शर्मा, अखिलेश बारिक, दीपक देवांगन, एस एन साहू, करन अतरिया, राजभान साहू, जयपाल सिंह ठाकुर, संजय साहू, संजय प्रकाश सिंह, उपेंद्र पटेल, आर.सी. खरे, , महेंद्र यादव, मुकेश जगत, निर्मल डेविड, वीरेंद्र राठौर, पंकज भुवाल, असीम हेमंत तिर्की, खिलेंद्र अंगारे, केआर साहू आदि पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा llll (डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर). अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ. इंद्रावती भवन. नया रायपुर , पुरुषोत्तम पमनानी, महासचिव छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन,

Related Articles

Back to top button