दुर्ग शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने महापौर और आयुक्त ने लोगों स किये अपील नागरिकों ने दिया सर्वेक्षण के पूर्व सफाई को लेकर अच्छा फीडबैक

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने दुर्ग शहर के रहवासियों से की अपील स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु चल रहे साफ सफाई अभियान में खुलकर सहयोग देने की अपील की है उन्होंने कहा शहर स्वच्छ एवं सुंदर रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर दुर्ग शहर को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम पायदान पर लाए जिससे दुर्ग शहर का नाम पूरे देश मे अव्वल हो। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा में जन सहभागिता और सकारात्मक फीडबैक से ही सफलता मिलेगी।आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम बनाई है दुर्ग शहर को देश मे पहला पायदान में लाने के लिए टीम द्वारा सुबह से जोड़तोड़ मेहनत कर रही है। अधिकारियों द्वारा शहरवासियों से स्वच्छता एप से फिल्डबैक देने की अपील की है।नगर पालिक निगम दुर्ग को पहला पायदान पर लाने के लिए नागरिकों ने अपना फीडबैक दिया है। शहर को सर्वेक्षण में अव्वल बनाने के लिए 15 अप्रैल तक एसबीएम अर्बन के लिंक फीडबैक देना है। अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए नगर पालिक निगम ने कर्मचारियों को लोगों से संवाद करने व लिंक से फीडबैक दिलाने के निर्देश दिए हैं।स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में कुल 7,500 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस बार सीवर समस्या, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, डिजिटल प्रचार प्रसार को भी शामिल किया गया है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शहर के समेत 60 वार्डों में चालू हो है। आयुक्त ने बताया कि सर्वेक्षण को लेकर जनता का फीडबैक लेना शुरू हो गया है।जनता की प्रशंसा से नगर निगम बनेगा नंबर वन।