छत्तीसगढ़

आदिशक्ति माँ जगदम्बा मंदिर सेक्टर 7 में चैत्र नवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में, श्रद्धालुगण 31 मार्च तक कटवा सकते हैं मनोकामना ज्योति कलश की रसीद

भिलाई। चैत्र नवरात्र की शुरूआत 2 अपै्रल से होगी। नवरात्रि को लेकर आदिशक्ति माँ जगदम्बा मंदिर महाराणा प्रताप भवन परिसर सेक्टर 7 में तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। मंदिर को संवारने और सजाने का काम अंतिम दौर में है।  चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मनोकामना ज्योति कलश की रसीद विधिवत कट रही है।

31 मार्च की रात्रि 8 बजे तक मनोकामना ज्योतिकलश की रसीद कटेगी। मंदिर समिति के अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुगण 751 रू. देकर मनोकामना तेल ज्योतिकलश की रसीद कटवा सकते हैं। इच्छुक श्रद्धालुगण 31 मार्च की रात्रि 8 बजे तक मंदिर परिसर में जाकर मनोकामना ज्योतिकलश की रसीद कटवा सकते हैं।

मंदिर समिति के अरविंद सिंह, संजय सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, दो अप्रैल नवरात्रि के प्रथम दिवस सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर ज्योति कलश की स्थापना की जायेगी। आदिशक्ति माँ जगदम्बा मंदिर में पूजा पाठ श्रृंगार का सम्पूर्ण कार्य मंदिर के पुजारी पं.रजनीश मिश्रा द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।

वहीं मंदिर के गर्भ गृह में हमेशा की तरह इस वर्ष भी मनोकामना ज्योति कलश पूजन का सम्पूर्ण कार्य पं. शिवम पाण्डेय व पं. अखिलेशधर द्विवेदी द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। मंदिर समिति के अनुसार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर लगभग 700 से अधिक मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित किये जायेंगे।  मंदिर समिति के सदस्य चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना की तैयारी को लेकर जुटे हुए है।

Related Articles

Back to top button