छत्तीसगढ़

_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति से प्रेरित होकर जरूरत मंद लोंगो के मदद के लिए आगे आ रहे है युवतियां_Inspired by the awakened youth blood donation service committee, girls are coming forward to help the needy people.

*_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति से प्रेरित होकर जरूरत मंद लोंगो के मदद के लिए आगे आ रहे है युवतियां_*

बिलासपुर/तखतपुर
29/03/2022

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संचालक प्रत्येक दिन 8 से 10 लोगों से रक्तदान करा रहे है, और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं!_

_जब से रक्तदान के क्षेत्र में जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के संचालकों ने अपना मोर्चा सम्भाला हैं लोगों को आसानी से निःशुल्क ब्लड मिल रहीं हैं! इसी कड़ी में युवती सावनी धुरी अपना O पाजेटिव ब्लड 5वां बार नगर के निजी हॉस्पिटल मे रक्तदान की और लोगों को मीडिया के माध्यम से प्रत्येक 3 माह में रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया!
महिला होकर रक्तदान करना आज के युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने युवती एवं महिला रक्तदाताओं से जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति से जुड़ने की अपील भी की।
समिति के संस्थापक/अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने बताया कि समिति मुख्य रूप से तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर कोरबा, कवर्धा, महासमुंद में रक्तदान कर रहीं है!
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के सक्रिय संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप, आकाश यादव, पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, राहुल श्रीवास, ओंकार साहू, डॉक्टर नरेंद्र पटेल, अभय पांडेय, रमेश साहू, सोभनाथ साहू, मनोज जायसवाल, ओम प्रकाश यादव, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश, कुशाल सोनकर, कान्हा साहू, रोशन नेताम सभी संचालकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रोजाना युवा लोगों से अपील कर रहे हैं।
रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे युवा लोग रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं। केवल पुरुष ही नहीं महिलाएं भी रक्तदान के लिए आगे आ रहे जिससे समिति के माध्यम से अधिकांशतः छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रोजाना 8 से 10 मरीजों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।_

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button