शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने की कवायद, कलेक्टर ने सोनपुर में लगायी जन चौपाल The exercise of taking the benefits of the government’s schemes to the last mile, the collector set up a public chaupal in Sonpur
शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने की कवायद, कलेक्टर ने सोनपुर में लगायी जन चौपाल
ग्रामीणों का राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने लगेगा 5 दिन का शिविर
नारायणपुर, 29 मार्च 2022-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले में शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए हर संभव पहल की जा रही है। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी आज नारायणपुर विकासखण्ड के अंतिम छोर अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम सोनपुर पहुँचे। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी सोनपुर पहुंचते ही सर्वप्रथम बाजार स्थल पहुँचे जंहा दूर-दराज के ग्रामीण बाजार आये हुए थे। वहां उन्होंने सम्बंधित सचिव को निर्देशित किया की बाजार आये सभी ग्रामीणों से पूछ-पूछ कर आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं पेंशन की जानकारी लेकर उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़े। ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर कलेक्टर ने उनकी समस्याओं का निवारण भी किया। बाजार स्थल पर कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनने पंचायत में जनदर्शन चौपाल भी लगाई जंहा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्रित हुए।
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने बताया कि सोनपुर ग्राम में बाजार शेड, आंगनबाड़ी भवन, पेयजल, बिजली, सड़क, खेल मैदान, स्वास्थ्य केंद्र के कार्य किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को क्षेत्र के अंतिम गांव तक ले जाना, ग्रामीणों को उनका लाभ दिलाना शासन का उद्देश्य है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि आने वाले दिनों में सोनपुर में कई विकास कार्य किए जाएंगे, यह नारायणपुर विकासखण्ड का अंतिम गांव है, इसे मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को शासन की हर योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश प्रशासन कर रही है। उन्होंने सोनपुर के सरपंच को अवगत कराते हुए कहा कि यहां मनरेगा के तहत अनेक कार्यों की स्वीकृति दी गई है। साथ ही स्वीकृत कार्यों के बारे में बताते हुए उनके प्रगति के सबंध में जानकारी भी ली। ग्रामीणों से मिलकर शासन द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आधार कार्ड, राशन कार्ड के बारे में चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपने बीच देख अनेक विकास कार्यों की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए और कार्ययोजना प्रस्तुत करने कहा। सोनपुर व आसपास के ग्रामीणों की सुविधा के लिए 5 दिनों तक आधार एवं राशन कार्ड बनाने शिविर आयोजित किया गया है।
इस दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सोनपुर स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं, दवाईयों की उपलब्धता, विभिन्न वार्डों आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र में आये ग्रामीणों से बातचीत की और स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा, दवाईयों तथा स्वास्थ्य अमले की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी ली।