छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तिल्दा तहसील के खुड्मुडी परिछेत्र के कर्मा जयंती में हुये शामिल बलौदाबाजार जिला साहू संघ के युवा छत्तीसगढ़ कृषि क्षेत्र के अध्यक्ष तिल्दा अधिकारी के ख़ुडमुडी परिक्षेत्र के कर्मा में कुशल

बलौदाबाजार जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तिल्दा तहसील के खुड्मुडी परिछेत्र के कर्मा जयंती में हुये शामिल – ए दासजी साहू प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – रायपुर / छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री व जिला साहू संघ रायपुर के पुर्व उपाध्यक्ष व तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के पुर्व अध्यक्ष ए दासजी साहू ( असवंत दास साहू ) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा तहसील के खुडमुडी परिछेत्र के अध्यक्ष फगुवा राम साहू के नेतृत्व में कर्मा जयंती के कार्यक्रम आयोजित किया गया था , जिसमे मुख्य अतिथि बलौदाबाजार जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामबिलास साहू , प्रमुख अतिथि छेत्र के करोड़ पति जीवन बीमा एजेंट एवं किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमलाल साहू किरवई पहुंचे थे । खुडमुडी परिछेत्र के अध्यक्ष आयोजक फगुवा राम साहू के नेतृत्व में रामबिलास साहू , हेमलाल साहू का बाजा गाजा के साथ जोशीला स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक ले गया। सभा मंच में मुख्य अतिथि रामबिलास साहू को आसान ग्रहण करने के बाद मंच में भी जोर दार स्वागत करवाया गया । उसके बाद मुख्य अतिथि रामबिलास साहू ने सभा को संबोधित कर भक्त माता कर्मा जी का जीवन परिचय समाज जनो को अवगत करा कर , माता कर्मा जी के बताये मार्ग पर चल कर समाज का सेवा करने पर जोर दिया गया। फगुवा राम साहू परिछेत्र अध्यक्ष ने रामबिलास साहू को हिर्दय से धन्यवाद दिया कि हमारे आमंत्रण पर पहुंच कार्यक्रम का शोभा बढ़ाये , और इसी तरह आशीर्वाद हमेशा बनाये रखने का निवेदन मुख्य अतिथि रामबिलास से किया गया जिसे रामबिलास साहू ने हँसते हुये सभा मे उपस्थित लोगों का अभिवादन करते स्वीकार किया।

Related Articles

Back to top button