छत्तीसगढ़

जिला अध्यक्ष के जन्मोत्सव पर संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के कलमकारों ने बिखेरे काव्य रंग On the birth anniversary of the district president, the writers of Sanskar Sahitya Manch, Chhattisgarh spread poetic colors

*सराईपाली, महासमुंद:-* *जिला अध्यक्ष के जन्मोत्सव पर संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के कलमकारों ने बिखेरे काव्य रंग*

गत दिनाँक 28 दिन सोमवार को अंचल के कर्मठ शिक्षक एवं गाड़ा समाज के जिलाध्यक्ष श्री खुशराम मुखर्जी के जन्मदिवस के अवसर पर सरायपाली स्थित पुखराज होटल में रंगारंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के कवि-कवयित्रियों ने अपने काव्य रंगों की छटा बिखेरी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरायपाली के लोकप्रिय विधायक श्री किस्मत लाल नंद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वाल सर, पुष्पलता चौहान एवं सरस्वती चौहान जी की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत गणपत देवदास के शानदार संचालन से हुई जिसमें सर्वप्रथम मां शारदे की वंदना स्वरूप परशुराम चौहान ने शानदार गीत प्रस्तुत किया। तत् पश्चात प्रथम काव्य आहुति स्वरूप मानक दास मानिकपुरी ने अपने चटपटे अंदाज से दर्शकों को गुदगुदाने का काम किया, अगली कड़ी में क्रमशः रूक्मणी प्रमोद भोई ने श्रृंगार पर शानदार प्रस्तुति दी, प्रेमचंद साव ने शिक्षाप्रद दोहे सुनाए, गोकुलानंद चौहान चुलबुले ने हास्य रस में प्रस्तुति दी, ललित भार ने अपने बच्चों के लिए गीत सुनाया, धनीराम नंद मस्ताना ने मोबाइल पर व्यंग्य प्रस्तुत की, सुकमोती चौहान रुचि ने प्रेम को परिभाषित करते हुए दोहे सुनाए, परशुराम चौहान ने मधुरिम ग़ज़ल पेश किया, डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने श्रृंगार पर मुक्तक सुनाया, जान सिदार ने शानदार मिमिक्री की, विनोद कुमार चौहान जोगी ने कुंवारे होने के पीछे का राज सुनाया और अंत में शुभकामना संदेश देते हुए सुन्दर लाल डडसेना मधुर ने शानदार कविता प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के पश्चात गाडा समाज के अध्यक्ष खुश राम मुखर्जी ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button