सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के नवगठित पूर्व छात्र संघ ने ईडी से की मुलाकात
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के पूर्व छात्र संघ के नवगठित सदस्यों ने हाल ही में बीएसपी के ईडी पी एंड ए के के सिंह से इस्पात भवन के ईडी पी एंड ए सभागार में मुलाकात की। पूर्व छात्र संघ का नेतृत्व इसके अध्यक्ष विल्सन मैमेन, इंडस्ट्रीज इंजीनियरिंग सहायक इंडस्ट्री इंजीनियरिंग विभाग, देवदास नायर, पूर्व कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट्स कार्पोरेट ऑफिस-सेल, जी एम अरुण कुमार, पूर्व डीजीएम सीओसीसीडी, ए के वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य और डीजीएम शिक्षा और राहुल श्रीवास्तव, भारतीय वायु सेना के पूर्व सार्जेंट ने किया।
बैठक की शुरुआत में ईडी पी एंड ए के के सिंह को पूर्व छात्र संघ के गठन से अवगत कराया गया और उन्हें इसके सदस्यों और सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के पूर्व छात्रों द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में विवरण दिया गया। न केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी छात्रों के समग्र विकास और स्कूल के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई।