केरल: बैंक के दरवाजे से हुई जोरदार टक्कर, पेट में कांच चुभने से महिला की मौत | | nation – News in Hindi


बैंक के दरवाजे से टकराकर महिला की मौत.
Kerala: पुलिस ने बताया कि बीना पॉल नाम की महिला सोमवार को बैंक (Bank) के अंदर घुस रही थी. उसी दौरान महिला के साथ यह हादसा हो गया. इस हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है.
पुलिस ने बताया कि बीना पॉल नाम की महिला सोमवार को बैंक के अंदर घुस रही थीं. उसी दौरान महिला के साथ यह हादसा हो गया. इस हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. महिला के गलती से कांच के दरवाजे से टकरा जाने के कारण दरवाजा टूट कर बिखर गया. कांच के कई टुकड़े महिला के पेट में घुस गए थे. जिससे महिला की मौत हो गई. यह घटना पेरुम्बावूर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा की है.
महिला के पेट में घुस गया था कांच का टुकड़ा
ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक, 46 वर्षीय बीना जीजू पॉल, पेरुम्बावूर के कोवापडी की मूल निवासी थीं. महिला की जब दरवाजे से टक्कर हुई तो दरवाजे का कांच टूट गया और टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला ने अपना संतुलन खो दिया और वहीं जमीन पर बैठ गईं. शायद उसी समय उनके पेट में शीशे के कई टुकड़े घुस गए. उस समय फर्श पर खून ही खून दिख रहा था. वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर कुर्सी पर बैठाया.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोग एक महिला को कपड़े से ढककर उठाकर बैंक के बाहर ले जा रहे थे. पुलिस के अनुसार, घटना के समय बैंक में तीन महिला कर्मचारी काम कर रही थीं. लोगों ने महिला को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि महिला ने बैंक में ही दम तोड़ दिया था कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:-
केरल: CM पिनराई विजयन की बेटी की शादी में हत्या के दोषी के शरीक होने पर विवाद
सोना दिलाने के नाम पर लोगों को ठगनेवाला कैंडी बाबा के पास से मिला है इतना सोना
First published: June 16, 2020, 7:31 PM IST