छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ अब हो गया छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन

कोंडागांव । शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग का शिक्षा विभाग संविलियन एवं वर्तमान आवयकताओं व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षाकर्मियों की सबसे पुरानी व मातृत्व संघ छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय संघ पंजीयन 5093 को विघटित करते हुए ‘‘छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन’’ पंजीयन क्रमांक 72763 के नाम से पंजीयन कर नये संघ की घोषणा की गयी । 

राजधानी रायपुर में प्रदेश भर से आये शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय एवं एल.बी.संवर्ग के पदाधिकारियों ने नये नाम से पंजीकृत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएसन के प्रथम अध्यक्ष के रूप में संजय शर्मा को संघ का प्रांताध्यक्ष चुना । इस संघ द्वारा शिक्षक एवं छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए संपूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति सहित समस्त अधिकार एवं शिक्षा की गुणवता के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा ।

इस संगठन में विषश बात यह है कि शिक्षकों का एक बड़ा मंच होगा, जिसमें पंचायत, नगरीय निकाय, एलबी ई व टी संवर्ग एवं नियमित शिक्षक ई व टी संवर्ग इस संघ के पदाधिकारी व सदस्य होगें जो असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय व सर्वहिताय के सिद्धांत पर कार्य करेगें ।

संघ के प्रदेश व जिला पदाधिकारी चन्द्रकांत ठाकुर एवं ऋषिदेव सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएान को शासन द्वारा मान्यता प्रदान कराने, संघ की गतिविधियों का क्रियान्वयन हेतु प्रथम जिला स्तरीय बैठक 31 अगस्त को प्रत्येक जिला मुख्यालयों में आयोजित कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। प्रांतीय निर्णयानुसार संघ से बिछड़े, निष्कासित या छोड़कर गये हुए पुराने साथियों को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएान के बेनर तले सम्मिलित कर मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जायेगा। जिला स्तरीय बैठक के उपरान्त 07 व 08 सितम्बर को विकासखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान को अंतिम रूप दिया जायेगा । प्रान्त में गये हुए पदाधिकारियों ने प्रातांध्यक्ष संजय शर्मा के साथ संचालक, पंचायत संचालक ग्रामीण एवं विकास विभाग से मुलाकात कर जिले में नियमितिकरण से वंचित शिक्षाकर्मियों के नियमित करने की मांग की, जिसपर शीघ्र निराकरण का आवासन मिला ।

प्रदेश स्तरीय बैठक में संभाग की ओर से प्रदेश व जिला पदाधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव, चन्द्रकांत ठाकुर, वाजिद खान, हेमेन्द्र साहसी, आशीष राम, ऋषिदेव सिंह, राजेश गुप्ता, स्वदे शुक्ला, अजय तिवारी, उदय शुक्ला, अखिलेश राय, प्रभुलाल केमरो, मनीष ठाकुर, आर.के. कौशिक, सोमीराम नेताम, रविन्द्र वर्मा सम्मिलित हुए ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button