Face To Face Madhya Pradesh: धौंस..धमक..जांच..वाह मंत्री जी वाह! क्या मंत्री ने शासन-प्रशासन की ताकत का बेजा इस्तेमाल किया? देखिए पूरी रिपोर्ट

भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh जांच..वाह मंत्री जी वाह इसलिए लिखना पड़ा क्योंकि मंत्री जी देर रात को अपना लाव लश्कर लेकर पहुंच गए, क्योंकि मंत्री जी के लिए नियम कानून जेब में और मालिक हैं। जिसके बाद सवाल उठ खड़ा हुआ है।
Face To Face Madhya Pradesh उम्मीद है कि मंत्री जी की ने मोदी जी की बात को ध्यान से सुन लिया होगा। अब हुआ क्या वो भी सुनिए असल में माननीय मंत्री जी 4 लोगों के साथ ग्वालियर के सबसे पुराने रेस्ट्रा में खाना खाने गए थे। यही कोई रात के नौ बज रहे थे। टेबल फुल थी सभी खाना खा रहे थे। मंत्री जी को टेबल मिलने में थोड़ी देर हो गई। तो अचानक से जनसेवक की जगह मंत्री जी दादागिरी पर उतर आए और गुंडों की तरह व्यवहार करने लगे।
मंत्री जी सीसीटीवी फुटेज का बोल रहे है, तो लीजिए एक सीसीटीवी फुटेज आईबीसी 24 आपको दिखा रहा है ज़रा ध्यान से देखिए मंत्री जी का गॉर्ड होटल संचालक को धक्के दे रहा है ऐसे होती है मंत्री जी की जांच।
अब कांग्रेस को तो बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया तो कांग्रेस ने भी मंत्री जी को ज्ञान दे दिया। खबर वहीं पर खत्म करते हैं जहां से शुरु हुई थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने की बात कहते आए। हूटर को लेकर तो लेकर तो काफी सख्त नियम भी है, लेकिन हमारे मंत्री जी है कि मानते कहां है?