छत्तीसगढ़

बोलबोला में सरल कार्यक्रम प्रशिक्षण संपन्न

कोंडागांव । संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग जगदलपुर के निर्देशानुसार सरल कार्यक्रम प्रशिक्षण दिनांक 19/08/2019 से 22 /08 /2019 तक चार दिवसीय प्रशिक्षण संकुल केंद्र बोलबोला में दि 19/08/19 को बोल बोला  के संकुल समन्वयक  श्री चिमनलाल माहला बड़े बेन्द्री के संकुल समन्वयक श्री उमेश भारती  संकुल प्रभारी श्री विश्राम सिंह उईके एवं प्रशिक्षण में उपस्थित  सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षक बंधु  भगिनी की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्री चिमनलाल माहला एवं उमेश भारती ने हिंदी भाषा के तहत तीसरी से पांचवी तक अधिकतम सीखने की संयुक्त गतिविधियों के बारे में लाल घर नीला घर एवं हरा घर का उपयोग बताते हुए गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक बनाया। हिंदी भाषा में प्रारंभिक अक्षर शब्द अनुच्छेद एवं कहानी को गपशप लेखन श्रुतलेखन पेड़ सजाओ अक्षर कूदो मेहमान पहचान लुका छुपी 12 खड़ी एवं टोकरी का खेल जैसे सरल कार्यक्रम के तहत गतिविधियों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। गणित शिक्षण के अंतर्गत अंक संख्या संक्रियाएं तिल्ली से क्रियाएं करेंसी नोटों का परिचय करेंसी नोटों की क्रियाएं फ्लैशकार्ड कूदकर संख्या पहचान शून्य की अवधारणा उल्टी सीधी तिरछी दाएं बाए मेरे जैसे कौन पढ़ेगा इकाई दहाई की अवधारणा एवं संख्या चक्र भाजक भागफल भाज्य एवं शेषफल को रोचक गतिविधियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रथम चरण के प्रशिक्षण में संकुल केंद्र बडेबेन्द्री से 11 शिक्षक शिक्षिकाएं एवं संकुल केंद्र बोलबोला से 14 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में भाग लिया  प्रशिक्षण बहुत ही रोचक  रहा और इस प्रशिक्षण से वास्तव में बच्चों को खेल खेल के माध्यम से सीखने में सहायता मिलेगी।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button