अचानकपुर में कैंप कोर्ट का आयोजन Camp court organized in Achanakpur
*अचानकपुर में कैंप कोर्ट का आयोजन*
महासमुंद -दिनांक 25 03 22 को हाट बाजार राजस्व कैंप कोर्ट ग्राम अचानकपुर मे कलेक्टर महासमुंद क़े निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुन्द क़े आदेशानुसार कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया
उक्त कैंप कोर्ट मे ग्रामीणों को त्वरित रूप से लाभ प्रदाय कर राजस्व से सम्बंधित विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया गया अविवादित नामांतरण क़े 11 खाता विभाजन क़े 04 नविन किसान किताब 10 किसान किताब अध्यतन 33 अभिलेख शुद्धता 78 साल्वेसी फॉर्म 6 आय प्रमाण पत्र 13 जाति प्रमाण पत्र 14 निवासी प्रमाण पत्र 11
इस प्रकार कुल 180 प्रकरणों का स्व स्थान निराकरण किया गया
ग्रामीणों को मौके पर ही ऋण पुस्तिका प्रदाय किया गया महासमुंद अनुविभाग क़े इस नयी पहल से आम जनता को राजस्व सेवाएं सुदूर अंचल मे भी बड़ी ही सुलझता से प्राप्त हो रहा है इससे अंचल क़े ग्रामीणों मे राजस्व प्रशासन क़े लिए हर्ष व्याप्त है
समाचार के लिए संपर्क करे
स्वप्निल तिवारी
9977961000