छत्तीसगढ़

सरल कार्यक्रम का प्रशिक्षण सम्पन्न

कोंडागांव । संकुल केंद्र विश्रामपुरी एवमं संकुल केंद्र खरगॉव के प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 19 तारीख से 23 तक आयोजित किया गया जिसमें शिक्षको को भाषा शिक्षण, व गणीतिय गतिविधियों पर आयोजित कार्य शाला 23 तारीख से प्रांरम्भ हुआ जिसमें कक्षा 3 री से 5 वीं तक के बच्चों को,सरलता पूर्वक सीखने सिखाने की गतिविधियों को बारीकी से कैसे सिखाया जाय जिससे बच्चों के शिक्षा में गुणवत्ता लाया जा सके इस विषय मे, दोनो संकुल के मास्टर ट्रेनर श्री सोनाराम यादव, आकाशदीप खवास, ने बारीकी से प्रकाश डालने का प्रयास किया, प्रशिक्षण के दौरान खंडस्रोत समन्वयक श्री कंवल सिंह पोया, संकुल समन्वयक,पेंड्रा वन , व हात्मा श्री रूपेंद्र कुमार कौशिक, हात्मा ,श्री दुखु राम मरकाम, ने भी इस कार्यक्रम से बच्चों को होने वाले लाभ के संबंध में प्रकाश डाला, इस दौरान जिला समन्वयक श्री लोकेश सिन्हा व सरल के राज्य संयोजक श्री मोहमद इरफान खान जी ने प्रशिक्षुओं को उपचारात्मक शिक्षण के रूप सरल कार्यक्रम की महत्ता को साझा किया। परीक्षण पाकर शिक्षक साथियों को अनुभव पूछने पर सभी शिक्षक उतसाहित नजर आए व विद्यालय में दक्षता अनुरूप शत प्रतिशत लागू करने का विश्वास दोनो मास्टर ट्रेनर को दिलाया।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button