Uncategorized

*विश्व क्षय दिवस टीबी हारेगा देश जीतेगा का आयोजन किया गया, क्षय रोग उन्मूलन प्रचार जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया*

 

बेमेतरा:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी के दिशानिर्देश पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज 24 मार्च 2022 को जिला बेमेतरा में विश्व क्षय दिवस टीबी हारेगा देश जीतेगा का आयोजन किया गया।

इस वर्ष का विषय ‘‘इन्वेस्ट टू एंड टीबी सेव लाइव’’ है। विश्व क्षय दिवस 24 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक 21 दिवसीय अभियान चलाया जाना है उक्त अभियान को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी .के .घोष के द्वारा क्षय रोग उन्मूलन प्रचार जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त किए जाने हेतु विश्व क्षय दिवस के अवसर पर 21 दिवसीय अभियान का शुभारंभ 24 मार्च को किया गया। जिसके अंतर्गत सी एच ओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला क्षय अधिकारी (डी टी ओ)बेमेतरा डॉ नितेश चौबे के द्वारा टीबी के बारे में कहा गया की क्षय रोग एक संक्रामक रोग है जो एक माइक्रो ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु के द्वारा होता है। टीबी के लक्षण दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, कमजोरी, थकान सांस में भारीपन व कभी-कभी बलगम में खून का आना टीबी का लक्षण है, ऐसे व्यक्ति जिसका दो हफ्तों से लगातार खांसी आ रही है उपचार कराने के बावजूद खांसी ठीक नहीं होती है तो संदेहास्पद व्यक्ति का बलगम जांच किसी भी सामूदायिक स्वास्थ केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खखार जांच स्लाइड बनाई जाती है। खखार जांच की स्लाइड वर्तमान में दो बार बनाया जाता है। खखार जांच के अलावा एक्स-रे जांच किया जाता है। जिला चिकित्सालय बेमेतरा में सीबीनाट मशीन लगा है जिसमें संभावित सभी टीबी मरीजों का निःशुल्क जांच किया जाता है। उपचार में मरीज को डेली डॉट्स की दवा डॉट्स प्रोवाइडर बनाकर दिया जाता है डॉट प्रोवाइडर कोई भी व्यक्ति हो सकता है ग्रामीण अंचल में पदस्थ मितानिन डॉट प्रोवाइडर का काम करती है नया टीबी मरीज जिसका पहली बार बलगम में बैक्टीरिया पाए जाने के उपरांत इलाज किया जाता है जिसमें 6 माह की दवाई दी जाती है। प्रथम 2 माह को गहन पक्ष कहा जाता है तथा शेष चार माह का निरंतर पक्ष कहा जाता है। एवं जो लगातार टीबी के दवा नहीं लेते तथा एमडीआर (मल्टी ड्रग रसिस्टेंट टीबी) के द्वारा किया जाता है। जिला बेमेतरा में 2021 में कूल 722 क्षय से ग्रसित मरीज प्राप्त हुए हैं इनसे बचने का उपाय यह है कि व्यक्ति को पौष्टिक तथा ताजा भोजन करना चाहिए स्वस्थ्य तथा स्वच्छ वातावरण में रहना चाहिए। टीबी संक्रमित व्यक्ति को हिदायत दी जाती है कि जब भी खांसी आए मुंह को कपड़े से ढककर खांसे ताकि टीबी के जीवाणु हवा में ना फैले जिससे दूसरे कोई अन्य व्यक्ति को हवा के माध्यम से कीटाणु उसके शरीर के फेफड़े में ना जावे इसके साथ ही साथ विश्व क्षय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी से विश्व टीबी मुक्त करने हेतु प्रतिज्ञा शपथ लिया गया है टीबी बीमारी से संबंधित लक्षण एवं बचाव की जानकारी रैली एवं रिक्शा माई किंग के माध्यम से आम जनता को दिया गया साथ ही साथ जनता में जागरूकता लाने के लिए भी बहुत सी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे एनईटीपी जिला कार्यक्रम समन्वयक कु. संपत्ति बंजारे, डॉक्टर शरद कोहाड़े डॉक्टर ज्योति जैसाठी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button