छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट टीम का जीत के साथ अभियान प्रारम्भ Chhattisgarh tennis cricket team’s campaign started with victory

**छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट टीम का जीत के साथ अभियान प्रारम्भ ……………………………………* 4rth ईस्ट जोन टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल मे भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ एवं पश्चिम बंगाल टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वधान में चतुर्थ ईस्ट जोन टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल के कोच बिहार क्रिकेट स्टेडियम में दिनांक 24 से 27 मार्च 2022 तक आयोजित है! छत्तीसगढ़ की टीम का आज पहला मैच छत्तीसगढ़ विरुद्ध असम के मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान सुमित दुबे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें निर्धारित 10 ओवर में ओपन करने गए कप्तान सुमित दुबे 6 गेंदों में 5 रन और प्रकाश यादव 10 गेंदों में शानदार 16 रन, अर्जुन सोनी 17 गेंदों में 10 रन, जफर हुसैन की शानदार एक चौका और 1 छक्के के बदौलत सिर्फ 4 गेंदों में 11 रन, विंसेंट ल्यूक हैरिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी महज 12 गेंदों में शानदार 35 रन की आतिशी पारी खेली। छत्तीसगढ़ की टीम ने असम को 100 रन का विशाल लक्ष्य दिया। आसाम की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुण उइके वाह विंसेंट लुक हैरिस कि तूफान में मात्र 31 रनों पर ढेर हो गई । छत्तीसगढ़ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण उइके ने 3 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। असम की बची हुई उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैरिस ने 6 रन देकर 2 विकेटों की गिल्ली उखाड़ ते आसाम टीम की कमर तोड़ दिया। वासुदेव शर्मा ने दो विकेट लिए टिकेश पटेल, डीजे मांडले, और थानेश्वर ने क्रमशः एक-एक विकेट लेकर मात्र 31 रन पर ऑल आउट करते हुए पहले मैच मै आसाम से यह मैच 70 रनों के बड़े अंतर से जीत कर अपने नाम कर लिया । छत्तीसगढ़ के शानदार आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले *विंसेंट ल्यूक हैरिस को प्लेयर ऑफ द मैच* चुना गया। इस प्रतियोगिता में पूर्व क्षेत्र के पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, आसाम और छत्तीसगढ़ की टीम सम्मिलित हुई है। इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई बेस्ट 4 टीम फेडरेशन कप के लिए चयनित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के टीम के खिलाड़ी इस प्रकार है *अरुण कुमार उइके, वासुदेव शर्मा,अर्जुन कन्नौज, सुमित दुबे, टिकेश कुमार, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, संजू, डीजे, अमन राय, जफर हुसैन, ल्यूक हैरिस, गगन कुमार, महेंद्र कुमार जोशी,संदीप बघेल, थानेश्वर हरवंश । छत्तीसगढ़ टीम के कोच तोरण ध्रुव* को बनाए गए हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश ठाकुर, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ठाकुर, अशोक सिंह राजपूत, संजय पांडे,भारत सिंह सिसोदिया , सह सचिव जितेंद्र सुराना,डॉक्टर जी एस वैष्णव, सुबोध राठी, एस आर कर्ष, आदित्य सिंह ठाकुर, संदीप पांडे, टेक्निकल चेयरमैन राजेश लहरी, राहुल सिंह परिहार अशोक साहू लोचन पटेल भानु प्रताप सिन्हा विशाल दुबे वीरेंद्र जांगड़े देव लहरी रुपेश छोटेलाल रामकुमार टंडन, वीरेंद्र दीवान, शिवानंद सागर, धीरू नाग, जमशेद रजा तथा सभी जिला टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव व पदाधिकारियों आदि ने टीम को स्वर्णिम सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दिए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव एवं राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री विजय रत्नाकर द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button